logo

टीचर की हत्या से गुस्सा,काशी में रुका बोर्ड-कॉपियों का मूल्यांकन:*

*टीचर की हत्या से गुस्सा,काशी में रुका बोर्ड-कॉपियों का मूल्यांकन:*

वाराणसी में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं शिक्षक, बोले-परिजनों को मिले 10 करोड़ रुपए, अब कॉपी नहीं चेक करेंगे
~~~~~~~~~~

मुजफ्फरनगर में वाराणसी के शिक्षक धर्मेंद कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वो हाईस्कूल बोर्ड एग्जाम की कॉपियां लेकर मुजफ्फनगर पहुंचे थे। उसी दौरान कपियों की सुरक्षा में लगे कॉन्स्टेबल से किसी बात को लेकर उनकी कहासुनी हुई। कॉन्स्टेबल ने कार्बाइन गन से उनकी हत्या कर दी। इस घटना की सूचना जब वाराणसी में कॉपी जांच रहे शिक्षकों को मिली तो हड़कंप मच गया। शिक्षकों ने बोर्ड की कॉ​​​​​​​पियां जांचने से इंकार कर दिया है। विभागों और कार्यालयों को छोड़कर राजकीय क्वींस कालेज, लहुराबीर पहुंचे।
यहां पर उनकी तस्वीर श्रद्धांजलि दिया गया और प्रदर्शन किया। हत्यारे को फांसी की सजा और मृतक के परिवार को 10 करोड़ रुपए देने की मांग करने लगे। धरना स्थल पर पहुंचे यूपी विधान परिषद के वर्तमान और पूर्व सदस्यों ने शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग पर जमकर हमले किए। शिक्षकों ने बताया कि धर्मेंद्र कुमार यादव वाराणसी के क्वींस कॉलेज से कॉपियां लेकर मूल्यांकन के लिए मुजफ्फरपुर गए थे।​​​ लेकिन वापस लौट कर नहीं आएंगे, हमने ये नहीं सोचा था।

0
0 views